CWG 2022 -: पहली बार टीम इंडिया भिड़ेगी बारबाडोस से, जानिए कब होगा मुकाबला

कॉमनवेल्थ गेम्स के ग्रुप-ए के मुकाबले में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम बारबाडोस के खिलाफ उतरेगी| भारत इस मुकाबले को जीतकर ग्रुप में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा| पिछले मैच में टीम ने पाकिस्तान को आसानी से हराया है और अगर अब भारत इस मैच में दो प्वांइट लेने में कामयाब होता है तो उसके आगे का सफर और आसान हो जाएगा|
बताते चलें कि पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही निकल चुका है और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है| दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे से भिड़ेंगे| यह मैच 3 अगस्त बुधवार को खेला जाएगा यानी आज| भारत और बारबाडोस के बीच यह मैच एजबेस्टन बर्मिंघम में खेला जाएगा| यह मैच रात 10:30 बजे से शुरू होगा| इस इस मैच का टॉस राज 10:00 बजे होगा| भारत और बारबाडोस के बीच यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं| अगर आपको इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देखना है तो सोनी लिव एप पर देख सकते हैं|