
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बीते गुरुवार की देर रात को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से टेलीफोन पर वार्ता की है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनसे अपील की कि वह सभी प्रकार की हिंसा को तत्काल रोक दें और कूटनीतिक वार्ता से समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करें। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव से और देशों पर भी प्रभाव पड़ रहा है इससे आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो रहा है। इसलिए बीते गुरुवार की रात को भारत के कैबिनेट समिति की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में की गई।इस दौरान प्रधानमंत्री ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करते हुए उन्हें समझाने की कोशिश की और इसी दौरान व्लादीमीर पुतिन ने भी प्रधानमंत्री को यूक्रेन के हालातों के बारे में पूरी जानकारी दी। भारत लगातार इस संकट से निपटने की कोशिश कर रहा है तथा रूस को समझाने की कोशिश भी कर रहा है और इसी संबंध में बीते गुरुवार की रात को प्रधानमंत्री की बैठक में कई परिस्थितियों की समीक्षा भी की गई।
