Crime -: केदारनाथ धाम में हेली सेवा के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

केदारनाथ धाम में हेली सेवा के नाम पर लोगों को फर्जी टिकट भेजकर ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को एसटीएफ ने बिहार से गिरफ्तार किया है|
आरोपी ने पवनहंस का नाम इस्तेमाल करते हुए फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से कंपनी का अधिकारी बनकर ठगी की|


आरोपी के पास से एक पीओएस मशीन भी बरामद हुई है|
बता दें गिरोह के दो सदस्यों को पहले ही पकड़ लिया गया है|
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार, चारधाम यात्रा शुरू होते ही इस बात का अंदेशा जताया जा रहा था कि इस बार भी हेली सेवा के नाम पर साइबर ठग बड़ा जाल बना सकते हैं| इस कड़ी में एसटीएफ ने पहले ही एहतियातन कदम उठाते हुए अब तक 41 फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया है| लेकिन फिर भी लोग ठगों के जाल में फस गए| इस पर पिछले दिनों एसटीएफ के एसआई आशीष गुसाईं ने एक मुकदमा साइबर थाने में दर्ज कराया| इसके अलावा बीते दिनों सामने आई धोखाधड़ी की शिकायत की भी जांच की गई|
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने फिनो पेमेंट बैंक की पीओएस मशीन का इस्तेमाल किया था| उसके फिनो मित्रा ऐप इंस्टॉल किया था| इसके बाद किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड को पीओएस मशीन से स्वाइप कर लेता है| पैसा तुरंत फिनो पेमेंट बैंक के खाते में ट्रांसफर हो जाता है| इसके बाद आरोपी अपने खातों से एटीएम के माध्यम से पैसे निकाल लेते हैं| इस आरोपी के खिलाफ देश के कई राज्यों मुकदमे दर्ज है| यह गिरोह फर्जी आईडी का सिम खरीदना है| इन मोबाइल नंबरों को फर्जी वेबसाइटों पर लिखा जाता है| लोग इन पर फोन करते हैं तो यह खुद को कंपनी का अधिकारी और कर्मचारी बताते हैं| इसके बाद उनसे टिकट के नाम पर खाते में पैसे जमा कराए जाते हैं और फिर उन्हें फर्जी हेली टिकट भेज दिए जाते हैं|