क्रिकेट:- धवन और गिल की जोड़ी ने किया कमाल…..भारत , जिंबाब्वे के खिलाफ इतने विकेट से जीता मैच

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में धवन और शुभ्मन गिल की जोड़ी अब धमाल मचा रही हैं। जिंबाब्वे के खिलाफ इन दोनों ने नाबाद भारत को जीत दिलाई है।दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में वनडे सीरीज के बाद अब भारत जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहा है और इस मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी शिखर धवन तथा शुभ्मन गिल द्वारा की गई हालांकि पारी की शुरुआत केएल राहुल करने वाले थे मगर ऐसा हुआ नहीं और धवन तथा गिल की जोड़ी ने मैदान में धमाल मचा दिया। दोनों ने नाबाद 192 रन की साझेदारी करके भारत को 10 विकेट से जीत दिला दी। यह चौथी बार है जब वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से शिखर धवन और शुभमन गिल द्वारा ओपनिंग की गई है तथा इसके साथ ही 3 बार इन दोनों ने शतकीय साझेदारी की है इस मैच में धवन ने नाबाद 81 रन की पारी खेली और गिल ने नाबाद 82 रन की पारी खेली। भारत की जीत में दोनों खिलाड़ियों की बड़ी भूमिका रही है जिसके कारण भारत ने इस मैच में 10 विकेट से जीत हासिल कर ली।

बता दें कि इस दौरान शुभमन गिल और शिखर धवन दोनों कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं इन दोनों ने पिछले 4 वनडे मैचों में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया है पिछले चार मैचों में उन्होंने 64, 43,58 और 82 दिन की पारी खेली है। 113 गेंदों पर नाबाद रहे शिखर धवन ने 81 रन बनाए इस दौरान उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है क्योंकि ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा के द्वारा यह कमाल 37 बार किया गया था जबकि शिखर धवन ने 38 बार बतौर भारतीय ओपनर 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इस मैच में भारत को जीतने के लिए 190 रन चाहिए थे मगर धवन और गिल ने 192 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को जीत दिला दी।