भारत के नए उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन….. मिले इतने वोट

सीपी राधाकृष्णन भारत के नए उपराष्ट्रपति बन चुके हैं। एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को भारत का नया उपराष्ट्रपति चुन लिया गया है उन्हें 452 वोट मिले हैं और उन्होंने सुदर्शन रेड्डी को हराकर यह पद प्राप्त कर लिया है। इस चुनाव में कुल 788 लोगों को वोट देने का अधिकार था जिनमें से 781 ने हिस्सा लिया और 98 फ़ीसदी मतदान प्रतिशत रहा। राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले हैं और विपक्षी गठबंधन इंडिया के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले और राधाकृष्णन ने 152 वोटो के अंतर से जीत हासिल कर ली तथा इस चुनाव में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मतदान किया गया और उन्हें उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दी गई हैं।

Leave a Reply