कोवैक्सीन टीका इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए भी सुरक्षित

हैदराबाद| भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने कहा कि 2 साल तक के बच्चों के लिए भी कोविड-19 टीका कोवैक्सीन सुरक्षित है| टीका निर्माता कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि दूसरे और तीसरे चरण के अध्ययन के दौरान कोवैक्सीन 2 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए सुरक्षित पाई गई| टीका उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने वाला साबित हुआ|
टीका निर्माता कंपनी ने एक और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी साझा की की अध्ययन को स्वीकार कर लिया गया है| ‘लैंसेट इन्फेक्शियस डीजीजेस’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया है| भारत बायोटेक ने जून 2021 से सितंबर 2021 के बीच 2 वर्ष से 18 वर्ष आयु के स्वस्थ बच्चों और किशोरों के ऊपर इस टीके के दूसरे और तीसरे चरण का प्रशिक्षण किया था|
कंपनी का कहना है कि नैदानिक परीक्षण के परिणाम में यह टीका सुरक्षित पाया गया| इसका स्वास्थ्य पर कोई खास असर नहीं हुआ और इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी| यह जानकारी अक्टूबर 2021 में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन को सौंपी गई| इसे 6 से 18 वर्ष की आयु के लोगों में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई थी|