हरिद्वार में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दिल्ली निवासी युवती और दिल्ली के ही दो युवकों को गिरफ्तार कर कब्जे से बैग, आपत्तिजनक वस्तु और 4200 रुपये की नकदी, दो मोबाइल फोन बरामद किए है। इसके बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
बुधवार की रात एएचटीयू और ज्वालापुर पुलिस को सूचना मिली कि रानीपुर मोड़ के पास दिल्ली से आए एक युवक-युवती देह व्यापार में लिप्त हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां पर एक ग्राहक और युवक-युवती को पकड़ लिया| इस दौरान आरोपी अमन राय निवासी महिला कॉलोनी थाना गांधीनगर नई दिल्ली और डील करने आए आदिल मलिक निवासी किशन कुंज लक्ष्मी नगर दिल्ली और आनंद विहार पुरानी दिल्ली निवासी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया।