शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली

काफी लंबे इंतजार के बाद देश की पहली पीएसपी शुरू हो गई है और अब उत्तराखंड को भी 50 मेगावाट बिजली मिलेगी। टीएचडीसी काफी लंबे समय से 1000 मेगावाट की पीएसपी परियोजना बनाने में जुटा है इससे राज्य को पांचवा हिस्सा यानी कि 50 मेगावाट बिजली मिलेगी और पूरे 1000 मेगावाट में से राज्य को 200 मेगावाट बिजली मिलनी है। देश की पहली पंप स्टोरेज प्लांट सफल हो गई है और यह देश की पहली परियोजना है जिसमें पानी को रिसाइकल कर 1000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा और परियोजना की दूसरी यूनिट अगले साल जनवरी तक पूरी हो जाएगी। चीन ने भी कुछ माह पूर्व इस तरह की परियोजना बनाई है और भारत की यह पहली परियोजना है।

Leave a Reply