उत्तराखंड के इस क्षेत्र में बनेगी देश की पहली वाणिज्यिक वेधशाला, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली| धरती की परिक्रमा कर रही 10 सेंटीमीटर आकर तक की वस्तुओं पर नजर रखने के लिए भारत की पहली वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता वेधशाला उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थापित की जाएगी| अंतरिक्ष क्षेत्र को स्टार्ट-अप दिगंतरा द्वारा यह निर्णय किया जाएगा|


अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता (ssa) वेधशाला भारत को अंतरिक्ष में किसी भी गतिविधि पर नजर रखने में मदद करेगी| जिससे अंतरिक्ष मलबे और इस क्षेत्र में मंडराने वाले सैन्य उपग्रहों शामिल है| दिगंतरा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिरुद्ध शर्मा ने मीडिया को कहा कि उत्तराखंड में वेधशाला से इस क्षेत्र में एसएसए गतिविधियों के अहम अंतर को पाटने में मदद मिलेगी| उच्च गुणवत्ता की निगरानी के साथ ही जमीन पर स्थित संवेदी नेटवर्क से अंतरिक्ष में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी| उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों के साथ, यह उपग्रहों और अन्य अंतरिक्ष यान के बीच टकराव की आशंका को उनके स्थान गति और प्रक्षेपवर्क की अधिक सटीक भविष्यवाणी करके कम करने में सक्षम होगा|