कीमत कम और ज्यादा फायदा -: नंबर चालू रखने के लिए कराएं यह रिचार्ज

जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों कंपनियों के प्रीपेड प्लान दिसंबर 2019 में महंगे हो गए थे| जिसके बाद रिचार्ज कराने में लोगों की जेब खाली हो रही थी| ऐसे में कई लोग ऐसे भी थे जो सिर्फ अपने नंबर को चालू रखने के लिए रिचार्ज कराना चाहते हैं लेकिन उनको सही प्लान की जानकारी नहीं होती जिस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है और महंगी-महंगी प्लान कराने पड़ते हैं| लेकिन हम आपको बता दें कि एयरटेल, जिओ और vodafone-idea तीनों कंपनियों के पास कुछ ऐसे प्लान है जिसमें डाटा तो कम मिलता है लेकिन लंबी वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है|


जिओ के पास ऐसे तीन तरह के प्लान है जो किसी भी थर्ड पार्टी रिचार्ज प्लेटफार्म पर नहीं दिखते हैं| जिओ के पास तीन ऐसे प्लान है जिससे आप कम पैसे में रिचार्ज करा कर लंबी वैधता हासिल कर सकते हैं| जियो के पास एक 150 ₹ का प्लान है जिसमें 28 दिन की वेतन मिलती है| इसके अलावा जिओ के पास दूसरा प्लान 395 रुपए का है जिसमें 5 दिनों की वैधता मिलती है| जिओ के पास एक 1559 रुपए का प्लान है जिसमें 336 दिनों की वैधता मिलती है |इसमें कुल 24 से भी ज्यादा मिलता है| इस प्लेन में 3600 मैसेज मिलते हैं|
इसके अलावा एयरटेल की बात करें तो एयरटेल के पास 1 ₹90 का एक प्लान है जिसमें ₹99 का टॉकटाइम मिलता है इस प्लान में 200 एमबी डाटा मिलता है और इसकी वैधता 28 दिनों की है| आपको यदि सिर्फ कॉलिंग चाहिए तो यह रिचार्ज आपके लिए बेस्ट है|


वही वोडाफोन आइडिया की बात करें तो वोडाफोन आइडिया के पास भी ₹99 का एक प्लान है जिसमें ₹99 का टॉक टाइम मिलता है इस प्लान में 200 एमबी डाटा मिलता है और इसकी वैधता 28 दिनों की है इसके अलावा एक प्लान ₹79 का है जिसमें ₹64 का टॉकटाइम मिलता है इसमें भी 200 एमबी डाटा मिलता है|


अगर आप भी सिर्फ कॉलिंग या अपने नंबर को ऑन रखने के लिए कोई प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह सभी प्लान आपके लिए बेस्ट है|