कोरोना की तीसरी लहर अब ढलान पर……. नए मामलों के साथ मौतों में भी हुई गिरावट दर्ज

देश में यह काफी राहत भरी खबर है कि कोरोना की तीसरी लहर अब ढलान पर है तथा इसके साथ- साथ एक और राहत भरी खबर यह है कि पिछले दिनों कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा हमेशा ही 1000 से ऊपर का था। मगर बीते 24 घंटे के अंदर इस आंकड़े में गिरावट दर्ज हुई है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के कुल 107474 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ 24 घंटे के अंदर इस संक्रमण से 865 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। तथा दो लाख से अधिक मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है। इसी के साथ देश में एक्टिव मामलों की संख्या 12 लाख 25 हजार 11 हो गई है। यह काफी राहत की बात है कि अब कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौतों के आंकड़ों में भी गिरावट दर्ज हो रही है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही गुजर जाएगी।