कोरोना का बढ़ रहा है संक्रमण……… इस शहर में लगा वीकेंड कर्फ्यू, पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी देते हुए कहा है, कि संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लगेगा जिस कारण शनिवार और रविवार के दिन दिल्ली में आवाजाही बंद रहेगी और लोगों को प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

दिल्ली में वीकेंड पर यानी कि शनिवार और रविवार को केवल आवश्यक कार्य करने की अनुमति होगी तथा निजी दफ्तरों में भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ही कर्मचारी कार्य करेंगे। तथा शनिवार और रविवार को बेवजह घर से बाहर निकलने पर लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। तथा संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज दिनांक 4 जनवरी 2022 को मंगलवार के दिन दिल्ली डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में यह फैसले लिए गए है। तथा सरकार ने निजी दफ्तरों से वर्क फ्रॉम होम की अपील की है। दरअसल दिल्ली में आजकल कोरोना संक्रमण काफी बढ़ चुका है बीते सोमवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 4099 नए मामले सामने आए थे जिस कारण सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।