Corona virus -: 1 दिन में 24 हजार से ज्यादा केस दर्ज, फिर बढ़ने लगा भय

एक बार फिर चीन में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं| चीन में कोरोनावायरस ने रफ्तार पकड़ते हुए पिछले 24 घंटे में 24,263 नए लोगों को संक्रमण का शिकार बनाया है|


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी बीजिंग में कोरोनावायरस के 515 मामले आने के बाद चीनी अधिकारियों ने सबसे पुराने और प्रसिद्ध थिएटर में नाटकीय प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी है| साथ ही गुआंग्झू प्रांत में भी कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं| बीजिंग के कई निवासियों को नोटिस भेजकर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है| रेस्तरां, मॉल और दुकान बंद कर दी गई है और जो खुले हुए हैं उनमें लोगों का आना-जाना ना के बराबर है| इस स्थिति को देखकर एक बार फिर भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है|