नई दिल्ली| देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव अभी जारी है| आज देशभर में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है| बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,778 नए मामले आए हैं, जबकि 62 लोगों की मौत हुई है| स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार लगातार चौथे दिन कोरोना के दो हजार से कम मामले सामने आए हैं| 20 मार्च को कोरोना के 1761 मामले सामने आए और 21 मार्च को देश में कोरोना के 1549 मामले दर्ज हुए और कल यानी 22 मार्च को 1581 मरीज मिले| बीते चौबीस घंटों में कोरोना के 2542 मरीज ठीक भी हुए हैं| इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर 23,087 हो गए हैं| देश में कोरोनावायरस को मात देने वालों की संख्या 4,24,73,057 हो गई है जबकि कोरोनावायरस के कारण अब तक कुल 5,16,605 अपनी जान गवा चुके हैं| इस बीच टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है जिससे कोरोना महामारी पर काबू पाया जा रहा है| लेकिन चीन में बहुत तेजी से कोविड-19 एक बार फिर फैलने लगा है| जो पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है| चीन के अलावा कई और देशों में भी कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं|
Recent Posts
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना