पूरी दुनिया में कोरोना वायरस जैसे भयंकर वायरस ने तबाही मचा दी है। इस वायरस से करोड़ों लोगों ने अपनी जान गवाई है और कितने ही लोग अनाथ हो गए। कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर पहले भी कई सवाल उठ चुके हैं और बार-बार चीन तथा अमेरिका इस वायरस को लेकर आमने-सामने आए है। चीन को हमेशा ही कोरोना का जनक कहा जाता है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब चीन के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं और इसी के साथ यह भी पता चला है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति कहां से हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित रेकून कुत्तों से फैला हो सकता है जो चीन के वुहान में एक सीफूड बाजार में अवैध रूप से बेचे जा रहे थे। द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने इस बात के सबूत भी पाए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि शोधकर्ताओं ने वुहान की हुनान सीफूड होलसेल मार्केट और करीबी इलाके से लिए गए जेनेटिक डाटा इकट्ठा करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला। इस मामले में बताते हुए इस अनुसंधान में भाग लेने वाले वायरोनोलॉजिस्ट एंजेला रासमुसेन ने द अटलांटिक को बताया कि यह एक मजबूत संकेत है कि जानवर बाजार में संक्रमित थे। बाजार में इस तरह के संक्रमित जानवर मिले हैं। चीन के अधिकारियों ने जेनेटिक डाटा तैयार करने के कुछ समय बाद बाजार को बंद कर दिया था क्योंकि अधिकारियों को इस बात का संदेह पहले से ही था कि कोविड महामारी इससे जुड़ी हुई हैं। यह खुलासा अमेरिका ऊर्जा विभाग के एक खुफिया आकलन के हफ्तों बाद हुआ है जिसमें दावा किया गया था कि वुहान में एक वायरोलॉजी प्रयोगशाला से आकस्मिक प्रयोगशाला रिसाव सबसे अधिक महामारी का कारण था और रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे इसकी जांच की गई और फर्श, दीवारों ,गाड़ियों और पिंजरो पर लगे जानवरों के नाक, मुंह से निकले तरल पदार्थ से जींस इकट्ठा किए गए और विश्लेषण में यह भी पाया गया है कि नमूने वायरस से संक्रमित थे जिसमें रेकून कुत्तों सहित जानवरों की अनुवांशिक सामग्री थी और शोध में कहा गया है कि इन्हीं जानवरों से वायरस फैला है।
Recent Posts
- अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- सशक्त भू कानून को लेकर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी……. सुझावों को लेकर भी कही यह बात
- अल्मोड़ा:- एक करोड़ से सुधरेगी फलसीमा आईटीआई की सड़के….. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों का खुद ही कटेगा ग्रीन सेस……. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- 16 नवंबर से उत्तराखंड के दौरे पर आ रही है जीटीसीसी की टीम……..देखेगी खेलों की तैयारिया