
देश में कोरोना और कोरोना के नए स्वरूप omicron के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है| जिसके चलते कई राज्यों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है| इसी क्रम में कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने और अधिक सख्ती बढ़ा दी है| नाइट कर्फ्यू को अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू कर दिया है| साथ ही दसवीं तक की सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं| जिस प्रकार कोरोना का कहर पड़ता है उसे देखकर हर किसी के मन में चिंता बढ़ रही है|
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की टीम-9 के साथ बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया कि 6 जनवरी से नाइट कर्फ्यू को रात 10 से सुबह 6 तक लागू किया जाएगा| इसके अलावा दसवीं तक के स्कूल मकर संक्रांति तक बंद रहेंगे| साथ ही 1000 या इससे अधिक कोरोना मामले वाले जिलों में कड़ी पाबंदियां लागू की जाएंगी| ऐसी जिलों के लिए मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं कि 1000 से अधिक एक्टिव केस वाले जनपदों में जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए| इसके अलावा शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो| खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फ़ीसदी से अधिक लोगों की उपस्थिति की अनुमति न दी जाए मास्क-सैनिटाइजर की अनिवार्यता रहे|
