
भारत में एक बार फिर से कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। बीते कई दिनों से देश में लगातार कोरोना के मामलों की संख्या 1,000 से अधिक सामने आ रही है। भारत में पिछले 3 दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के 1000 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों के अंतर्गत कोरोना के 1249 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरी तरफ देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,927 हो गई है और इस दौरान कोरोना से कर्नाटक तथा गुजरात में एक-एक मरीज की मौत भी हो चुकी है और अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,818 हो गई है। मंत्रालय द्वारा यह आंकड़े आज शुक्रवार को जारी किए गए।
यही नहीं बल्कि देश में कोरोना का नया वेरिएंट भी तेजी से फैल रहा है और कुछ महीनों की राहत के बाद एक बार फिर से कोरोना बढ़ने लगा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बैठक भी बुलाई गई जिसमें अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए।
