उत्तराखंड में कोरोना ने की सारी हदें पार…… बेहिसाब मामलों से लोग परेशान

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में पिछले 3-4 दिनों से एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार 100 के पार पहुंच रहे हैं जिससे कि लोगों को काफी चिंता हो रही है बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर यानी कि मंगलवार को राज्य में कोरोना के 148 नए मामले सामने आए हैं जो कि काफी चिंताजनक है और इस दौरान 152 लोगों ने इस संक्रमण को मानते हैं वही किसी भी व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के कारण नहीं हुई। कोरोना के मामलों में सबसे अधिक 109 मामले देहरादून से सामने आए हैं जिसके बाद नैनीताल से 11, हरिद्वार से 10, पौड़ी और उधम सिंह नगर से चार- चार, उत्तरकाशी से तीन, अल्मोड़ा, बागेश्वर और टिहरी से 2-2, रुद्रप्रयाग से कोरोना का एक मामला सामने आया है और इस दौरान एक्टिव केस बढ़कर 666 हो गए हैं।