कोरोना ने फिर मचाया हाहाकार…… प्रधानमंत्री ने मास्क पहनने का किया आग्रह…..सभी राज्यों ने उठाए यह कदम

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से कोरोना अपनी दहशत दिखाने के लिए वापस लौट आया है। चीन समेत दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी को लेकर बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की गई। इस दौरान उन्होंने कोविड को लेकर कड़ी निगरानी का आवाहन किया और निर्देश दिया कि देशभर के सभी हवाई अड्डो पर निगरानी के उपायों को मजबूत किया जाए। साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से मास्क पहनने का आग्रह भी किया गया है। यही नहीं बल्कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कहा गया है कि प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों में से 2% के आगमन के बाद कोविड परीक्षण को सुनिश्चित किया जाए ताकि देश में कोरोनावायरस के किसी भी नए संस्करण के प्रवेश के जोखिम को कम किया जा सके। कोरोना की आशंका के चलते राज्य सरकारों ने भी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कर्नाटक में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है और हिमाचल में भी कोरोना का खाका तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा आज शुक्रवार को पंजाब में कोविड को लेकर बैठक होनी है।