
देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है और बीते 24 घंटे में तीसरी लहर के दौरान कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1 लाख 67 हजार 59 नए मामले दर्ज हुए हैं जो कि पहले की तुलना में अब काफी कम है।
इन आंकड़ों को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है, कि कोरोना की तीसरी लहर अब ढलान पर है मगर इन दिनों कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में काफी इजाफा हो रहा है बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से संक्रमित 1192 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं। तथा वहीं दूसरी तरफ 2,54,076 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है। इन आंकड़ों के साथ ही देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले 17 लाख 43 हजार 59 हो गए हैं।
