देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले…. हरकत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली। कुछ समय की राहत के बाद देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। बीते बुधवार को देश में कोरोना के मामले 7200 का आंकड़ा पार कर गए थे जिसे देखते हुए अब केंद्र सरकार हरकत में आ गई है तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा महाराष्ट्र केरल दिल्ली और कर्नाटक राज्य को निर्देश दिए हैं कि सभी राज्य 5 स्तरीय रणनीति अपनाएं तथा कोरोना की स्थिति की बारीकी से निगरानी शुरू कर दें।थोड़ी समय की राहत के बाद देश में अचानक फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी शुरु हो गई है जो कि काफी चिंता का विषय है। बीते बुधवार को कोरोना के मामलों में लगभग 40 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इन राज्यों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और केरल से सामने आ रहे हैं जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इन राज्यों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।