![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
कोरोना का विकराल रूप अपने पिछले दिनों के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है बीच में 1 दिन की राहत के बाद देश में फिर से पिछले 24 घंटे में कोरोना के चिंताजनक आंकड़े सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1,94,720 नए मामले दर्ज किए गए हैं। और दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 11.05 फ़ीसदी पहुंच गई है। आदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच चुकी है।
तथा देश में 24 घंटे के अंदर 442 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। तथा इस वायरस से 24 घंटे के अंदर 60405 लोगों ने रिकवरी की है। लेकिन यह रिकवरी रेट पिछले दिनों की तुलना में कम हो चुकी है जो कि काफी चिंताजनक है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित रहने की जरूरत है तथा कोविड संबंधी गाइडलाइन का पालन करने के सख्त जरूरत है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)