राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान और जिला विधिक प्राधिकरण अल्मोड़ा के सहयोग से संविधान दिवस 2021 तथा आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया|
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर दी प्रजनन एवं सरस्वती गीत से किया गया| इसके बाद भारतीय संविधान की प्रस्तावना तथा मौलिक कर्तव्यों व भारतीय संविधान के संकल्पों का स्मरण किया गया| डॉ. केतकी तारा कुमाईयां द्वारा अभिनंदन अभिभाषण मे भारतीय संविधान को प्रगतिशील समाज का संदेशवाहक बताया गया साथ ही कहां गया कि कैसे अनेक झंझवातो को सहते हुए भी भारतीय संविधान ऑडिट अजय एवं तटस्थ बना रहा| डॉ शैलेंद्र द्वारा कहां गया कि अधिकारों से अधिक कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता पर बल दिया जाए जिसके बाद एक सभ्य समाज को मूर्त रूप दिया जा सकता है|
जिला विधिक प्राधिकरण अल्मोड़ा की ओर से पैरा लीगल वाॅलंटियर श्रीमती हेमा पांडे द्वारा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली वंचितों एवं असहाय वर्गों को दी जाने वाली निशुल्क त्वरित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी न्याय एवं विधिक सेवाएं जो की लोक अदालत के माध्यम से दी जाती हैं के बारे में जानकारी दी गई| साथ ही पीड़ित/पीड़िता को सरकारी अधिवक्ता जो निशुल्क कानूनी सहायता मुहैया कराते हैं उनके बारे में भी बताया|
वाचनालय प्रभारी डॉ वीरेंद्र के सहयोग से कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई| जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया| जिसके अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में गीता पंत ने प्रथम स्थान, कविता द्वितीय तथा सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| स्वरचित कविता पाठ में लता जो b.a. तृतीय कि विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान, अंचल करगेती ने द्वितीय तथा सुनीता ने तीसरा स्थान तथा सांत्वना पुरुस्कार चित्रा लखचौरा नहीं प्राप्त किया| भाषण प्रतियोगिता में b.a. प्रथम वर्ष की सुनीता ने पहला स्थान, b.a. द्वितीय वर्ष की उमा में दूसरा स्थान तथा तथा तीसरे स्थान पर रही| विशेष पुरस्कार प्रथम वर्ष की किरण पाली ने प्राप्त किया|
परिणाम घोषणा तथा धन्यवाद ज्ञापन वाचनालय प्रभारी डॉ रविंद्र द्वारा किया गया जिसमें सभी को भारतीय संविधान के मूल्य एवं आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया गया| अंत में समापन पर सभी को शुभ अवसर पर मिष्ठान वितरित किया गया|
प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन, प्रभारी प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता और कार्यक्रम अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमाईयां के सहयोग से महाविद्यालय में संविधान दिवस पूर्ण निष्ठा से मनाया गया, साथ ही संयोजन समिति सदस्य डॉ रूपा, डॉ रविंद्र और डॉ. पूनम ने भी कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग दिया|