कांग्रेस को नहीं मिलेगा ऐसा प्रदेश अध्यक्ष…… गणेश गोदियाल के समर्थन में उतरे पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी

देश के पांचों चुनावी राज्यों में हार का सामना करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफे की मांग की थी।तथा उनकी मांग के बाद तुरंत ही उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपना इस्तीफा दे दिया जिस पर धारचूला के विधायक हरीश धामी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हरीश धामी का कहना है कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाकर राजनीतिक रूप से उनकी हत्या की गई है। उनका कहना है कि यदि गणेश गोदियाल को अध्यक्ष नहीं बनाया गया होता तो वे बेशक विधायक निर्वाचित होते।तथा साथ में हरीश धामी ने यह भी कहा कि गणेश गोदियाल को एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहिए क्योंकि कांग्रेस को ऐसा प्रदेश अध्यक्ष फिर नहीं मिलेगा। हरीश धामी ने साथ में यह भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहते हुए गणेश गोदियाल ने हमेशा ही पार्टी के लिए उत्साह से कार्य किया है। तथा साथ में धामी ने हरीश रावत की पैरवी करते हुए कहा कि हरीश रावत के बिना कांग्रेस की कल्पना नहीं की जा सकती और उन्हें लाल कुआं सीट से चुनाव लड़ाकर सही नहीं किया।