आज दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को बुधवार के दिन कांग्रेस में हुए अध्यक्ष पद के चुनाव की मतगणना होने जा रही है बता दें कि आज के दिन कांग्रेस को 24 साल बाद अपना पहला गैर- गांधी अध्यक्ष मिलेगा। क्योंकि इससे पहले कांग्रेस में गांधी परिवार से ही कोई ना कोई अध्यक्ष रहा है और अब जाकर 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता अध्यक्ष चुना जाएगा। मतगणना के बारे में पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अधिकारी द्वारा बताया गया है, कि मतगणना बुधवार की सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाएगी। देश के सभी मतदान केंद्रों से मतपेटियां कांग्रेस मुख्यालय लाई जा चुकी हैं। जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखा गया है और यह मतगणना पार्टी मुख्यालय में ही होगी। बता दें कि बीते सोमवार को कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ था जिसके बाद आज मतगणना होगी और पूरे 24 साल बाद कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिलेगा। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि कांग्रेस पार्टी में 137 साल के इतिहास में यह छठी बार अध्यक्ष पद हेतु चुनाव हुआ है।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर