मतगणना से पहले ही तैयारियों में जुट गई है कांग्रेस……. जानिए क्या कहना है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का

उत्तराखंड में बीते 14 फरवरी 2022 को हुए मतदान की मतगणना आगामी 10 मार्च को होने वाली है मगर चुनाव के परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई है। इस बारे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि अब कांग्रेस पार्टी सरकार का ब्लूप्रिंट तैयार कर रही हैं तथा उन्होंने यह भी कहा कि उनका घोषणापत्र ही उनका ब्लूप्रिंट होगा। उन्होंने उत्तराखंड में विकास करना है। साथ में हरीश रावत का कहना है कि पार्टी की ओर से संसाधन जुटाने के लिए नए क्षेत्रों को चिन्हित करना भी शुरू कर दिया गया है तथा कैबिनेट की पहली बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाने हैं।साथ में उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सामूहिक रूप से चुनाव लड़ा है और अब हम 2017 के हारे 2022 में अपनी जीत दर्ज करेंगे। तथा अपने कुछ पुराने बयानों को दोहराते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि या तो वे मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठेंगे। क्योंकि इसके अलावा उनके पास कोई और विकल्प होगा भी नहीं मगर जो भी हो मतगणना से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाने की और कार्य करने की पूरी तैयारियां करने की सोच ली है।