
विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के बाद भाजपा कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों में बागी नेताओं ने बगावत का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद राजनीतिक दल अपने दलों के रूठे हुए नेताओं को मनाने का पूरा प्रयास कर रहे थे कांग्रेस ने भी अपनी पार्टी से टिकट ना मिलने के कारण रूठे हुए नेताओं को मनाने की कोशिश की कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश समेत कई दिग्गज नेताओं ने भरसक कोशिश की मगर डैमेज कंट्रोल करवाने में कांग्रेस पूरी तरह से सफल नहीं रही।
जहां एक तरफ कांग्रेस ने ऋषिकेश से शूरवीर सिंह सजवाण व सहसपुर से रूठे हुए नेताओं को पार्टी के साथ खड़ा होने के लिए मना लिया वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस यमुनोत्री से संजय डोभाल, घनसाली से भीमलाल आर्य, रुद्रपुर से पूर्व कैबिनेट मंत्री मातवर सिंह कंडारी, रामनगर से संजय नेगी, लालकुआं से संध्या डालाकोटी को मनाने में पूर्ण रूप से सफल नहीं रही। हालांकि कांग्रेस ने इन नेताओं को मनाने की पूरी कोशिश की मगर फिर भी डैमेज कंट्रोल नहीं हो पाया।
