
नई दिल्ली। देश में बीते 6 अगस्त 2022 को शनिवार के दिन चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ-साथ देश को नए उपराष्ट्रपति भी मिल गए हैं। बता दे कि इस चुनाव में राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने भारी मतों से जीत दर्ज की है इस दौरान कुल 725 वोट पड़े थे जिसमें से विपक्ष के उम्मीदवार को केवल 182 वोट मिले जबकि 528 वोट धनखड़ के खाते में आए। इन वोटो में 15 वोट अवैध भी पाए गए हैं और इस तरह से जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद के लिए 346 मतों से जीत दर्ज की है यानी कि उन्हें इस वोटिंग के दौरान 74.36% वोट मिले। बता दे कि वर्ष 1997 के बाद इस वर्ष 2022 में उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत का यह सबसे बड़ा अंतर है। वर्तमान समय के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल आगामी 10 अगस्त 2022 तक चलने वाला है जिसके बाद 11 अगस्त 2022 को राष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ शपथ लेंगे।बता दें कि जगदीप धनखड़ देश के 14 और राजस्थान से दूसरे उपराष्ट्रपति होंगे उनसे पहले राजस्थान से भैरो सिंह शेखावत थे। धनखड़ को उनकी जीत के लिए राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष समेत पक्ष विपक्ष के तमाम नेताओं द्वारा जीत की बधाई दी गई। बीते शनिवार को हुए उपराष्ट्रपति के मतदान पर 55 सांसद गैरहाजिर रहे इनमें से सात सांसद शिवसेना से भी थे।


