
नई दिल्ली। भारत के लिए इस बार का कॉमनवेल्थ गेम काफी अच्छा हो रहा है बता दें कि इससे पहले भी खिलाड़ी देश के लिए पदक जीत चुके हैं और वही बीते शुक्रवार को 86 किलोग्राम भार वर्ग के फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान दीपक पूनिया ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। इसके लिए दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के पहलवान मोहम्मद इनाम को 3-0 से हराया और अपने नाम गोल्ड मेडल किया।फाइनल से पहले हुए सेमीफाइनल मैच में दीपक पुनिया का सामना कनाडा के एलेगजेंडर मोर के साथ हुआ जिसे उन्होंने 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बता दे कि दीपक पूनिया ने शुरू से लेकर अंत तक एक भी मैच नहीं गंवाया और आखिरकार फाइनल में भारत को गोल्ड मेडल दे दिया। यह देश के लिए काफी गर्व की बात है कि देश के युवा उसके लिए सोना जीतकर ला रहे हैं।बता दे कि फाइनल में दीपक पुनिया का मुकाबला पाकिस्तान के रेसलर मोहम्मद नाम के साथ हुआ पहले हाफ में दोनों ही डिफेंसेस नजर आ रहे थे जिसके बाद दीपक ने शुरुआत की और इनाम को मैट के बाहर धकेल कर अपने लिए एक अंक जोड़ लिया। दूसरे हाफ में दीपक पुनिया ने एक और अंक अपने खाते में जोड़कर अपनी बढ़त बना ली इस मैच में पाकिस्तान के पहलवान मोहम्मद इनाम कोई भी मूव करते हुए नजर नहीं आए। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पहलवान दीपक पुनिया ने यह पहला गोल्ड मेडल जीता है इसे लेकर वह काफी खुश हुई हैं। भारत के पहलवान दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के दो बार गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके मोहम्मद इनाम को हराकर पूरी दुनिया को युवा जोश का संदेश दिया। मोहम्मद इनाम द्वारा कॉमनवेल्थ गेम में साल 2010 में गोल्ड मेडल जीता गया था और 2018 में भी उन्होंने गोल्ड कोस्ट मेडल अपने नाम किया मगर इस बार उनका मुकाबला भारत के पहलवान दीपक पूनिया के साथ था जिन्होंने ना केवल उन्हें हराया बल्कि गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया। यह पर दीपक पुनिया के लिए तथा पूरे देश के लिए गर्व से भरा है क्योंकि दीपक पुनिया ने दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके मोहम्मद इनाम को हराया है। भारत के पहलवान दीपक पुनिया केवल 23 वर्ष के हैं। इससे पहले भी दीपक पुनिया ने साल 2021 और 22 में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता था और 2019 ,20 में उन्होंने ब्रांच मेडल अपने नाम किया जिसके बाद अब साल 2022 के कॉमनवेल्थ गेम में अपनी कड़ी मेहनत और सराहनीय प्रदर्शन के साथ उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है


