कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का हुआ समापन….. जानिए किस स्थान पर रहा भारत

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो चुका है और इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय एथलीटों के बेहतर प्रदर्शन और शानदार जीत के कारण भारत की झोली में कुल 61 मेडल आए जिसमें से 22 गोल्ड मेडल 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल है। बता दें कि 61 मेडल के साथ भारत ने कॉमनवेल्थ गेम 2022 में चौथा स्थान हासिल किया। हालांकि इससे पहले वर्ष 2018 में भारत को 66 मेडल के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था। भारतीय एथलीटों ने अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन साल 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में किया जहां पर उन्होंने 101 मेडल हासिल करके दूसरा स्थान प्राप्त किया था।हालांकि इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी भारत का काफी शानदार प्रदर्शन रहा और भारत ने 22 गोल्ड 16 रजत और 23 कांस्य समेत कुल 61 मेडल जीते और चौथे स्थान पर रहा। इस गेम्स में भारतीय रेसलर ने सबसे ज्यादा 12 मेडल जीते और भारतीय क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल मिला। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश के कुल 210 एथलीटों ने 16 खेलों में हिस्सा लिया इसमें से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भारतीय रेसलर ने किया जिन्होंने 6 गोल्ड 1 सिल्वर और 5 ब्रांच समेत कुल 12 मेडल अपने नाम की है और वही दूसरे नंबर पर वेटलिफ्टर रहे जिन्होंने 3 गोल्ड 3 सिल्वर और 4 ब्रांच मेडल जीते व एथलेटिक्स में भारत को एक गोल्ड 4 सिल्वर और तीन ब्रांच मेडल मिले। टेबल टेनिस में 4 गोल्ड 1 सिल्वर और दो ब्रांच मेडल भारत ने अपने नाम किए है। इसके अलावा बॉक्सिंग में भारत को तीन गोल्ड 1 सिल्वर और तीन ब्रांच मेडल मिले तथा बैडमिंटन में तीन गोल्ड 1 सिल्वर और दो ब्रांच मेडल भारत की झोली में आए।बता दें कि इस बार पहली बार ऐसा हुआ जब क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया और भारत ने इसमें 1 सिल्वर मेडल जीता है।