Nevi Mumbai Fest 2023 का रंगारंग समापन, 14 राज्यों ने दी प्रस्तुति

मुंबई में 3 दिवसीय Navi Mumbai Fest 2023 का अयोजन किया गया| जिसमें 14 राज्यों ने अपनी प्रस्तुतियां दी| 14 राज्यों की बोली, भाषा, संस्कृति को बढ़ावा दिया गया|


यह कार्यक्रम सीवुड नवी मुंबई के AIRSPACE NEXUS SEAWOODS MALL में आयोजित किया गया।
इस भव्य अयोजन में रविवार 29 जनवरी 2023 को देवभूमि लोक कला उद्गम ( Artists Welfare Association ) टीम को उत्तराखंड राज्य की लोक कला संस्कृति को प्रचार-प्रसार करने का अवसर मिला| जिसमें Pahadi Fashon Show (Ramp Walk), नृत्य , गायन एवं पहाड़ की संस्कृति को दर्शाने का अवसर मिला| जिसमें कुमाऊ, गढ़वाल एवं जौनसार के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
इस समारोह में समस्त उत्तराखंडी समाज ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और महिलाओं एवं पुरुषों पहाड़ी पारंपरिक परिधान में झोड़ा, चाचरी, झुमैलो का प्रदर्शन किया।
इस भव्य समारोह में उत्तराखंड राज्य को रिप्रेजेंट Devbhoomi Artist Welfare Association की अध्यक्षा गायत्री बिष्ट चिलवाल व UDGAM मंच के कलाकारों एवं LEAD FOUNDATION के बच्चों द्वारा किया गया कार्यक्रम में Devbhoomi Artist Welfare Association के संस्थापक दिवान सौन, योगेंद्र बिष्ट एवं दीपा सौन उपस्थित रहे।इस भव्य समारोह में कार्यक्रम अयोजक प्रवीण ठाकुर, कैलाश ठाकुर के साथ समस्त उत्तराखंडी समाज ने अपनी उपस्थिति देकर Navi Mumbai Fest में चार चांद लगा दिए।