
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विभिन्न जिलों का जायजा लिया जा रहा है और उनका कहना है कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी जिले में कोई शिथिलता सहन नहीं की जाएगी। पत्रावली के निराकरण में कोई भी विलंब नहीं होना चाहिए। इसमें अनावश्यक आपत्ति लगाने से बचा जाए और जिलो का जायजा लेते हुए उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि महीने में दो बार विकास कार्यों की समीक्षा की जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं और स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए अलग से समीक्षा की जाएगी और अल्मोड़ा संसदीय सीट के अंतर्गत 14 विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते सोमवार को की गई। उन्होंने कहा कि विधायकों के माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रस्तावों को शासन में भेजने के बाद उनमें होने वाले कार्य प्रगति का जिला अधिकारी नियमित अपडेट ले और जन समस्याओं का तीव्रता से निस्तारण हो इसके लिए प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के मध्य निरंतर संवाद रहना चाहिए। साथ में उनका कहना था कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते विभिन्न क्षेत्रों की विभिन्न समस्याएं हैं और मानसखंड कॉरिडोर के लिए तेजी से कार्य किया जाए तथा अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं चंपावत जिलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की अनेक संभावनाएं हैं। जिलाधिकारियों को नालियों की सफाई एवं झाड़ी कटान के कार्य को अभियान के रूप में नियमित संचालित करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के लिए भी निर्देश दिए।

