उत्तराखंड में कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीएम ने दिया तोहफा…….. महंगाई भत्ते में की गई बढ़ोतरी

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को तोहफा दिया गया है। बता दे कि इन कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते में अब पहले से अधिक लाभ मिलेगा। उत्तराखंड राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में बढ़ोतरी कर दी है। इसमें 4% बढ़ोतरी के आदेश जारी हो चुके हैं और अब से कार्मिकों को डीए में बढ़ोतरी करके दी जाएगी यानी कि इन्हें अब 42% डीए मिलेगा। इसका लाभ उत्तराखंड के करीब 3,00,000 कर्मचारी और पेंशनर्स उठा पाएंगे। इस संबंध में बीते शुक्रवार की शाम को वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने आदेश जारी किए हैं। बता दें कि इस प्रस्ताव को सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा 22 मई को मंजूरी दे दी गई थी और यह संशोधित डीए 1 जनवरी 2023 से मान्य होगा। यह आदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, सदस्य और सार्वजनिक उपक्रम आदि के कार्मिकों पर खुद लागू नहीं होंगे उनके लिए संबंधित विभाग को अलग से आदेश जारी करने होंगे। डीए राज्य के अधीन कार्यरत अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को भी अनुमन्य होगा इस मामले में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे, राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री सोहन सिंह माजिला ने सरकार का आभार व्यक्त किया है।