भारतीय भाषा समर कैम्प में पर्यावरण से संबंधित गतिविधियों में बच्चों ने की सक्रिय प्रतिभागिता

भारतीय भाषा समर कैम्प के सातवें दिवस पर समर कैम्प केन्द्र – राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बासोट ( भिकियासैण) में प्रात: सभी बच्चों द्वारा गढ़वाली वंदना के उपरांत योगाभ्यास किया गया जिसमें अनुलोम – विलोम, कपालभाति, भ्रामरी का योगाभ्यास कराया गया। इसके उपरांत महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्रम में दिवसवार प्रस्तावित गतिविधियों के अनुसार सन्दर्भदाता शिक्षकों के द्वारा बच्चों को पर्यावरण संबंधित प्रश्नोतरी करायी। सभी बच्चों ने प्रश्नोतरी में सक्रिय रुप से प्रतिभाग किया। अनमोल ,बबीता, निर्मला,सोम्या के द्वारा वृक्षों के महत्व पर अपनी बात रखी गयी। वाद – विवाद प्रतियोगिता में हर्षिता भंड़ारी , तनु, कामना उप्रेती , हर्षिता कड़ाकोटी व निशा ने सक्रिय प्रतिभाग किया। मुख्य सन्दर्भदाता कृपाल सिंह शीला , दयाशंकर गिरी, ठाकुर पाल सिंह जी ने बच्चों को अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए अजैविक कचरे का समय – समय पर कचरे का निपटारा किये जाने पर बल दिया। हमारा पर्यावरण साफ ,स्वच्छ हो, इसके लिए हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। जब पेड़ -पौधे हैं तब हम हैं। पेड़ – पौधों के बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। सातवें दिवस पर 29 बच्चों की उपस्थिति रही।