लॉकडाउन लगाने से पहले मुख्यमंत्रियों को रखना होगा इस बात का ध्यान, कल हुई समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने कही यह बात

कल कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे| इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के स्वास्थ्य ढांचे की तैयारियों का जायजा लिया| इसी दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोरोना के लिए बंदी लगाते समय अर्थव्यवस्था और आम जनता की आजीविका पर भी ध्यान रखना होगा| उन्होंने कहा कि हमारे पास कोरोना से लड़ाई का 2 साल का अनुभव है| महामारी के खिलाफ हमारी तैयारी भी है| ऐसे में हमें कोरोना से लड़ाई में एक महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखना होगा|


पीएम ने मुख्यमंत्रियों को सलाह दी कि वे कोरोना की बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोई भी रणनीति बनाते समय विशेष ध्यान दें कि लोगों की आजीविका और आर्थिक गतिविधियों को कब से कब नुकसान पहुंचे| साथ ही अर्थव्यवस्था की रफ्तार भी बरकरार रहे| इसके अलावा अन्य वेरिएंट के मुकाबले ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है| देश के वैज्ञानिक और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ इस वैरीएंट के दुष्प्रभावों का लगातार आकलन कर रहे हैं| इससे यह साफ है कि हमें बहुत सतर्कता की जरूरत है| पैनिक ना फैले हमें इस बात का ध्यान रखना होगा|


अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले त्योहारों के मौसम के मद्देनजर लोगों के साथ ही प्रशासन की भी मुस्तैदी में कमी नहीं आनी चाहिए| कोविड-19 संक्रमण को हम जितना सीमित रख पाएंगे समस्याएं उतनी ही कम होगी| इसके अलावा उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन से लड़ने के अलावा देश को भविष्य में आने वाले कोरोना के अन्य वेरिएंट से निपटने के लिए भी तैयार रहना होगा|