मुख्यमंत्री का युवाओं पर फोकस, आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा 2023 का बजट :- देवाशीष नेगी

अल्मोड़ा| पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं टैक्स बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष देवाशीष नेगी ने धामी सरकार के बजट की मुक्त कंठ से सराहना की है|


उन्होंने कहा है कि बजट में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में उठाए गए कदम यह स्पष्ट करते हैं कि मुख्यमंत्री का युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर फोकस है, अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य में ट्रेनिंग प्लेसमेंट केंद्रों की स्थापना से युवाओं को अपने कौशल को बढ़ाने का अवसर मिलेगा तो वही उद्योगों में कुशल कार्मिकों की मांग को पूरा किया जा सकेगा|


उन्होंने कहा कि जहां एक ओर अटल आयुष्मान जैसी आदर्श योजनाओं का बजट 310 करोड से 400 करोड़ किया गया है, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का बजट भी 310 करोड़ से बढ़ाकर 521 करोड़ किया गया है वही समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशनरों के लिए भी 1686 करोड़ की व्यवस्था बजट में की गई है, जो यह स्पष्ट करता है कि बजट समाज की मूलभूत सुविधाओं एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है|