
आगामी 1 मार्च यानी कि कल मंगलवार के दिन महाशिवरात्रि है तथा शिवरात्रि के एक दिन पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धर्मनगरी हरिद्वार में पहुंचे। तथा वहां पर उन्होंने शिवलिंग के जलाभिषेक के अलावा आरती में भी हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से सेवा साधना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर इस कार्यक्रम के आयोजन में भाग लिया। तथा वहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए। तथा मुख्यमंत्री द्वारा इस दौरान सभी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी गई व कहा गया कि भगवान शंकर सभी को स्वस्थ रखें। तथा यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों को सुरक्षित प्रदेश में वापस लाने के लिए उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी विदेश मंत्रालय दूतावास और सुरक्षा सलाहकारों के साथ संपर्क साधे हुए हैं तथा सरकार पूर्ण रूप से भारतीयों को यहां वापस लाने का प्रयास कर रही हैं और सभी लोगों को सुरक्षित स्वदेश वापस जल्द ही लाया जाएगा।
