
आज दिनांक 5 अप्रैल 2022 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से उनके मार्गदर्शन और केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग पर उनका आभार भी व्यक्त किया और राज्य में चल रहे विकास कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया।साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीएसटी प्रतिकर अवधि को लेकर प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वे इसकी अवधि बढ़ाएं। तथा उन्होंने भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना और फार्मास्युटिकल उद्योग के विकास हेतु नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के स्थापना का आग्रह किया और कहा कि इससे नवीनतम तकनीक व वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा मिलेगा।तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागवानी की संभावनाओं को देखते हुए 2000 करोड़ रुपए का बागवानी पैकेज दिए जाने का भी अनुरोध किया। तथा उत्तराखंड में चार धाम के तर्ज पर कुमाऊं के पौराणिक स्थलों व मंदिरों को तीर्थाटन से जुड़ने के लिए मानसखंड मंदिरमाला मिशन की स्वीकृति के लिए भी बात की। और यही नहीं बल्कि पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप से हवाई सेवाओं के संचालन की अनुमति भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांगी। तथा उत्तराखंड में रेलवे के संबंध में बातचीत करते हुए उन्होंने ऋषिकेश डोईवाला रेलवे ट्रैक के निर्माण और देहरादून रेलवे स्टेशन को हर्रावाला स्थानांतरित करने का अनुरोध किया। तथा मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश में भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना को लेकर कहा कि यहां पर इस संस्थान की स्थापना से आयुष पद्धति को बढ़ावा मिलने के साथ युवाओं को रोजगार भी मिलेगा क्योंकि ऋषिकेश सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, योग व आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए काफी प्रसिद्ध हैं।
प्रधानमंत्री के साथ-साथ आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी भेंट की और इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के जनपदों में हम प्रभारी योजना लागू करने को लेकर केंद्र से सहयोग का अनुरोध किया।इस योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के जनपदों जैसे कि चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत, उधम सिंह नगर के गांव से हो रहे पलायन दैवी आपदा में राहत व बचाव कार्यो के लिए पुलिस आईडीबीपी व एसएसबी के सहयोग से दलों का गठन किया जाएगा। और इस कार्य में कुल मिलाकर 5 करोड़ 45 लाख रुपए की धनराशि खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। तथा इन मामलों के अलावा अन्य मामलों को लेकर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।