देहरादून। आज दिनांक 27 सितंबर 2022 को मंगलवार के दिन उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली को रवाना हो गए हैं तथा लोग उनके इस दौरे को अंकिता हत्याकांड से जोड़कर देख रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस मामले में कहना है कि वह दिल्ली जाकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से भेंट करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय पर्यटन मंत्री के साथ राज्य की योजनाओं को लेकर चर्चा भी करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में 228 भर्तियों की जांच के बाद निरस्त होने तथा चर्चित अंकिता हत्याकांड के परिपेक्ष में केंद्रीय नेतृत्व को अपडेट भी दिया जा सकता है।
बता दें कि अंकिता हत्याकांड के दौरान गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज ना होने के बाद छुट्टी पर रहने वाले राजस्व उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल जिस दौरान अंकिता भंडारी गुमशुदा हुई उस दौरान उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई और 20 से 23 सितंबर तक राजस्व निरीक्षक वैभव प्रताप छुट्टी पर चले गए तथा अब उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा आज दिनांक 27 सितंबर 2022 को मंगलवार के दिन निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं और इस मामले की जांच को अब एसडीएम लैंसडौन को सौंप दिया गया है। अंकिता भंडारी का शव चीला बैराज से बरामद किया गया है और पुलिस द्वारा सभी हत्यारों को फ़िलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि पुलिस द्वारा आगे भी इस मामले में कार्यवाही जारी है।