UKSSSC Paper Leak मामले में मुख्यमंत्री धामी का बड़ा बयान

देहरादून| यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में सीएम धामी ने कहा कि घोटाले में अंतिम व्यक्ति के पकड़े जाने तक जांच जारी रहेगी|


सचिवालय में पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम धामी ने कहा कि भर्ती घपले के आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई को लेकर सरकार सख्त है| चार्जशीट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है| दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा| अब तक 41 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं|
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 से आयोग की भर्तियों में गड़बड़ी, घोटाला, प्रश्नपत्र लीक होने के मामले सामने आ रहे हैं| लंबे समय से यह सब कुछ चलता रहा, अब इसे रुकना चाहिए|
साथ ही विधानसभा में नियुक्तियों में अनियमितता के मामले में सीएम धामी ने कहा कि ऐसी नियुक्तियां हर हाल में निरस्त होनी चाहिए| उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से जांच की मांग करते समय ही अपना मंतव्य स्पष्ट कर दिया था| इस दिशा में काम भी हो रहा है|
इसी दौरान सीएम धामी ने मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार से इनकार किया और कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर उनकी राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चा नहीं हुई| अभी केवल आपदा और पुलिस आधुनिकीकरण पर विचार हुआ| इनके आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार से सहायता की मांग की गई|