
राज्य में शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूर्ण होने के कगार पर है और धामों में व्यवस्थित ढंग से टोकन सिस्टम लागू होता है तो यात्रियों को दर्शन करने के लिए लंबी लाइन में खड़ा होकर इंतजार नहीं करना होगा। इस बार भी दर्शन के लिए चार धाम में टोकन सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। इस व्यवस्था से केदारनाथ ,बद्रीनाथ ,गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों को घंटो लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। धाम में पहुंचने पर तीर्थ यात्रियों को टोकन दिया जाएगा जिसमें दर्शन का समय निश्चित होगा। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने पिछले साल धामों में भीड़ प्रबंधन और दर्शन को सुगम बनाने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया था लेकिन यह व्यवस्था अच्छे ढंग से नहीं चल पाई मगर इस बार प्रभावी ढंग से टोकन सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम में दर्शन के लिए स्लाट मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने की निर्देश भी दिए हैं।
