चारधाम यात्रा 2023 -: पर्यटन विभाग की इस नई व्यवस्था से श्रद्धालुओं को मिलेगी लंबी लाइन से मुक्ति

देहरादून| चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो गई है| बुधवार को इस हेतु 30,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है|


चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर क्यूआर कोड आएगा| इस qr-code के आधार पर धामों में दर्शन करने के लिए टोकन मिलेगा| इसी टोकन में दर्शन का समय होगा| पर्यटन विभाग की इस नई व्यवस्था ने श्रद्धालुओं को लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा|


बता दें कि बिना qr-code के दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी|
बीते दो दिनों में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए 61,250 पंजीकरण हो चुके हैं| अभी तक पंजीकरण की सुविधा केवल बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा के लिए है| गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित नहीं हुई है, इनकी तिथियों की घोषणा के बाद दोनों धामों के लिए भी पंजीकरण शुरू होगा| फिर चारों धामों के लिए एक ही पंजीकरण प्राप्त होगा|
यात्रा के लिए पंजीकरण व्यवस्था बाहरी राज्यों के तीर्थ यात्रियों के साथ ही प्रदेश के लोगों के लिए भी अनिवार्य है| पंजीकरण के लिए आधार कार्ड के अलावा पहचान से संबंधित कोई भी प्रमाण पत्र दे सकते हैं|