चारधाम यात्रा 2023 -: परिवहन विभाग का मोबाइल ऐप करेगा राह आसान, मिलेंगी ये सुविधाएं

उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा 2023 की तैयारियां जोरों पर है| यात्रा में आने वाले यात्रियों के वाहनों के पंजीकरण से लेकर ट्रिप कार्ड तक की सुविधा के लिए परिवहन विभाग का मोबाइल ऐप इस बार राह आसान करेगा|


यह एप एनआईसी की तरफ से तैयार किया जा रहा है|
संयुक्त परिवहन आयुक्त सनक कुमार सिंह के अनुसार, चार धाम यात्रा का मोबाइल एप तैयार हो रहा है| इसका ट्रायल होली के बाद शुरू किया जाएगा| मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में यह एप तीर्थ यात्रियों के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा| वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू की जाएगी|
इसके अलावा बता दें कि चारधाम यात्रा में कर्मचारियों की कमी दूर करने के लिए परिवहन विभाग ने कर्मचारीयों की मांग की है, साथ ही यात्रा के दौरान होने वाले खर्च के लिए बजट भी मांगा गया है| पिछले वर्षों में भी सरकार आउटसोर्सिंग या अन्य विभागों या पीआरडी के जवानों को चारधाम यात्रा के लिए उपलब्ध कराती आई है|