
देहरादून| इस वर्ष 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत होगी|
बद्री-केदार मंदिर समिति के मुताबिक गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 22 अप्रैल को खुलेंगे| इसके अलावा यमुना जयंती चैत्र शुक्ल की षष्ठी तिथि के दिन शुभ मुहूर्त व समय तय किया जाएगा|
केदारनाथ मंदिर के कपाट 26 अप्रैल को खोले जाएंगे| बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जा चुकी है| जिसके तहत इस वर्ष बद्रीनाथ के कपाट 26 अप्रैल को सुबह 7:10 पर खुलेंगे|
चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग द्वारा पंजीकरण की तैयारी पूर्ण कर ली गई है| पंजीकरण के लिए विभाग ने वेबसाइट www.registrationandtouristcare.uk.gov.in को अपडेट किया है| वेबसाइट के माध्यम से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री अपना पंजीकरण कर सकते हैं| इसके अलावा जो ऑनलाइन पंजीकरण करने में असमर्थ हैं उनके लिए ऋषिकेश, बडकोर्ट, पांडुकेश्वर समेत अन्य स्थानों पर पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे|
बता दें कि इस वर्ष चार धामों में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को लाइन में खड़ा न होना पड़े इसे हेतु पर्यटन विभाग की ओर से कतार प्रबंधन प्रणाली लागू की जाएगी| जिसके तहत धाम में पहुंचने पर श्रद्धालुओं को एक टोकन दिया जाएगा| जिसमें दर्शन के लिए समय निर्धारित होगा| टोकन प्राप्त करने के बाद श्रद्धालु को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा| चारधामों के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी| बता दें कि 2022 में करीब 46 लाख से अधिक तीर्थयात्री चार धाम पहुंचे|


