चार धाम यात्रा 2025:- पिछले साल की अपेक्षा इस बार जून, जुलाई में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या….. इतने लाख तीर्थ यात्री कर चुके हैं दर्शन

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को बारिश के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है मगर अब तक चुनौतियों को पार करते हुए 41 लाख तीर्थ यात्री चार धामों के दर्शन कर चुके हैं और इस बार जून, जुलाई में पिछले साल की अपेक्षा अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार जून, जुलाई में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है इस बार चार धाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हुई थी बद्रीनाथ, केदारनाथ ,गंगोत्री और यमुनोत्री धाम समेत हेमकुंड साहिब की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों के सामने मौसम को लेकर काफी चुनौतियां हैं मगर फिर भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं रुक रहे हैं। 30 अप्रैल से 27 जुलाई तक चारों धामों में एवं हेमकुंड साहिब में 41 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं और यह संख्या बीते वर्ष से अधिक है। यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार के अनुसार चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और काफी अधिक संख्या में लोग ऑफलाइन पंजीकरण भी करा रहे हैं।

Leave a Reply