अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव, तीन चरण में होगी भर्ती, जाने👇

नई दिल्ली| सेना में जुड़ना चाह रहे युवाओं के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन- सीईई) करवाने की घोषणा की गई है| इस परीक्षा को पास करने के बाद ही अभ्यर्थी का फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा|


इस बदलाव से सेना भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थी के बौद्धिक कौशल पर ज्यादा ध्यान देने जा रही है| साथ ही भर्ती रैलियों में आने वाली अभ्यर्थियों की भीड़ को भी कम किया जा सकेगा|
जारी विज्ञापन के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया 3 चरणों में होगी|
पहले चरण में सभी अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित केंद्रों पर सीईई होगी| इसमें पास होने पर दूसरे चरण में फिटनेस टेस्ट होगा और फिर मेडिकल टेस्ट होगा|
सेना द्वारा घोषित प्रक्रिया के अनुसार सीईई का आयोजन ऑनलाइन होगा| फरवरी के मध्य इसका नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है| पहले सीईई का आयोजन अप्रैल में 200 स्थानों पर होगा| जिसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है|
कहा जा रहा है कि यह बदलाव चयन के दौरान अभ्यर्थियों के बौद्धिक पहलू पर ज्यादा ध्यान देने में मदद करेगा साथ ही बड़े स्तर पर युवाओं को परीक्षा में शामिल होने का मौका भी मिलेगा|