चंपावत:- चाचा ने भतीजी से किया दुष्कर्म….. आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के चंपावत से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पर चाचा ने अपनी नाबालिक भतीजी से दुष्कर्म कर चाचा भतीजी के रिश्ते को शर्मसार किया है। बता दे कि चाचा ने नाबालिक भतीजी से दुष्कर्म किया जिसके बाद पुलिस द्वारा पीड़िता की मां की तहरीर के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। चंपावत जिले की ग्राम पंचायत में चाचा ने अपनी भतीजी के साथ यह कुकर्म किया और नाबालिक की मां ने पुलिस में मामले को लेकर तहरीर दी जिसके बाद पाक्सों एक्ट में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना बीते शनिवार की है जहां चाचा ने भतीजी को अपने हवस का शिकार बनाया और काफी लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया। मामले में प्रभारी कोतवाल भुवन चंद्र आर्य का कहना है कि नाबालिक से कुकर्म करने वाले चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।