चम्पावत:- इस दिन से श्री गोलज्यू मंदिर से पहाड़ बचाने के लिए पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण अभियान की होगी शुरुआत

आज पहाड़ी आर्मी उत्तराखण्ड ने एक प्रेसवार्ता की जिसमें अभियान के संयोजक विनोद शाही ने जानकारी देते हुए यात्रा के प्रथम चरण (कुमाऊँ मंडल ) की जानकारी साझा की उन्होंने बताया 26 फरवरी से 4 मार्च तक पहाड़ी जागरण यात्रा निकाली जा रही है।
यात्रा का भव्य शुभारंभ न्याय के देवता श्री गोल्ज्यू मंदिर चंपावत से संकल्प लेकर होगा।
प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्वाचन क्षेत्र महान आंदोलनकारी काली कुमाऊं का बब्बर शेर कालू महरा के जन्मस्थली होगी उन्होंने बताया सात दिवसीय यह यात्रा सात संकल्पों के साथ होगी । चंपावत लोहाघाट 27,28 को पिथौरागढ़ मुवानी थल कांडा होते हुए एक मार्च को बागनाथ की नगरी यात्रा बागेश्वर पहुंचेगी ,
दो मार्च को गरुड़ कौसानी सोमेश्वर होते हुए सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा, तीन मार्च को द्वाराहाट चौखुटिया मासी भिकियासैंण, भतरौजखान और चार मार्च को नैनीताल ,भवाली ,भीमताल होते हुए हल्द्वानी यात्रा पहुंचेगी ।
पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि पृथक पहाड़ी राज्य निर्माण के 25 वर्षों के पश्चात् भी राजनेताओं और सरकारों की अनदेखी के कारण उत्तराखंड की हमारी विशिष्ट पहाड़ी हिंदू संस्कृति के वाहक इस पर्वतीय समाज का सशक्तिकरण नहीं हो पाया उन्होंने कहा कि हमारे पहाड़ी हिंदू समाज के परिवारों एवं लड़के-लड़कियों को हर प्रकार से जागृत सुरक्षित एवं सशक्त करने में हमारा संगठन ऊर्जा लगा रहा है।

इस अभियान के माध्यम से पहाड़ी हिंदू समाज के सभी सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक विषयों पर कार्य करते व्यक्ति एवं संगठनों से संपर्क किया गया है जिनका अभियान को बड़े स्तर का समर्थन मिल रहा यात्रा भव्य और दिव्य होने जा रही है
सभी जिला केंद्रों में मीडिया के माध्यम से संपूर्ण पहाड़ी हिंदू समाज से यह आग्रह किया गया है कि अपने बच्चों के सुंदर सुरक्षित सांस्कृतिक भविष्य के लिए सभी आगे आएं।।
यात्रा के मुख्य बिंदु

  1. पहाड़ी हिंदू समाज की विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित करेंगे।
  2. हमारे आर्थिक अवसरों पर बाहरियों का कब्जा हटाकर हमारे युवाओं को प्रथम अधिकार दिलाएंगे।
  3. उत्तराखंड में एनआरसी, भू कानून, मूल निवास, गौमाता को राज्यमाता का दर्जा दिला कर रहेंगे।
  4. हमारी भाषा और त्योहारों को सरकारी मान्यता दिला कर रहेंगे।
  5. हमारी नदियों, जंगलों और पर्यावरण का अनैतिक एवं अवैध दोहन रोकेंगे।
  6. सरकार एवं प्रशासन द्वारा पहाड़ी क्षेत्र की अनदेखी कतई नहीं होने देंगे।
  7. हमारे बच्चों की शिक्षा और हमारे लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे, नशे से पहाड़ को बचाएंगे।पत्रकार वार्ता के दौरान युवा जिला अध्यक्ष मोहित राणा,कोषाध्यक्ष भगवंत सिंह राणा,मीडिया प्रभारी गौरव गोस्वामी,जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल ,युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी,पंकज जोशी,हिमांशु शर्मा,पंकज बिष्ट ,कपिल शाह,बंटी जोशी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply