
चंपावत जिले के लोहाघाट में लगातार वन्यजीवों की दहशत बढ़ रही है ऐसे में एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां तेंदुए ने घर के आंगन में महिला पर झपटा मारा और उसे तीन खेत नीचे फेंका। राहत की खबर यह है कि पंजा महिला की साड़ी में फसने से उसकी जान बच गई। जानकारी के मुताबिक लोहाघाट के ठाटा गांव में रात को 9:30 बजे रेनू देवी घर के आंगन में गई तो घात लगाए तेंदुए ने उन पर झपट्टा मार दिया और उन्हें आंगन से नीचे खेतों में फेंक दिया जैसे ही शोर मचाया तो अन्य लोग भी वहां पहुंचे और तेंदुआ भाग गया। इस घटना की जानकारी ग्राम प्रधान द्वारा डीएम को दी गई तथा वन्य जीवो के हमलो से निजात दिलाने की मांग भी की गई है।

