उत्तराखंड से मंडुवा खरीदेगी केंद्र सरकार, इन दो जिलों से शुरू होगी योजना

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में पैदा होने वाला मोटा अनाज मंडुआ अब केंद्र सरकार द्वारा खरीदा जाएगा|


केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग को फसल वर्ष 2022-23 के लिए प्रदेश सरकार ने मंडुआ की खरीद का प्रस्ताव भेजा था| जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है| सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है|
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा इस फैसले से राज्य के पर्वतीय जिलों के किसानों को बहुत फायदा होगा|
पहले चरण में 9600 मेट्रिक टन मंडुवा की खरीद की जाएगी| इसमें सरकार पर 45 करोड़ का व्ययभार आएगा| राज्य में मंडुआ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3574 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित है| इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग मंडी परिषद, सरकारी समितियां, महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए गए हैं| इसमें जिलाधिकारियों की विशेष भूमिका रहेगी|
बता दें कि सबसे पहले योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अल्मोड़ा और पौड़ी में शुरू किया जाएगा|